ताजा खबर
फतुहा में 10 दिन तक चलेगा बरुणी मेला।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद /पटना के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर पुल के समीप रविवार की शाम को भाद्रपद द्वादश तिथि को वरूणी मेले की है। यह मेला 10 दिन तक चलेगा। इसमें झूला, जादू घर, मौत का कुआं भी रहेगा। मेला घूमने के लिए बच्चों में काफी उत्साह देख जाता है।
नर्सरी की प्रदर्शनी भी
यहां बाग बगीचे के लिए नर्सरी की भी प्रदर्शनी लगाई गई है। मेला के शुभारंभ से पहले रविवार की सुबह से ही लोग त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान किए हैं। वामन भगवान की पूजा की है। मेले के अंदर असामाजिक और अराजक तत्वों से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है।