अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गडहनी : बराप पंचायत मुखिया हत्याकांड के आरोपी के घर कुकीॅ..

भोजपुर/गुड्डू कुमार, गडहनी थाना क्षेत्र के बराप पंचायत के संहगी गांव में अरुण सिंह हत्या कांड के आरोपी के घर कुकीॅ कि गई।गडहनी थानाध्यक्ष साजिश हुसैन व मजिस्ट्रेट और पुलिस जवान के साथ घर की कुकीॅ कि गई।न्यायालय की आदेशानुसार पुलिस ने कारवाई संहगी गांव में छापेमारी अभियान चलाकर कुकीॅ कि तथा आरोपी चुनू सिंह और कमलेश सिंह के घर पर विधिवत कुकीॅ में टीवी, ड्राम, चौकी, पलग, पंखा, मोटर, सोफा, बैग, छोटा बाक्सा, बर्तन, चापाकल, कुर्सी, बीछावन, इत्यादि करीब लगभग 3 बजे की आसपास की गयी है।