बार एसोसिएशन ने एसडीएम को किया सम्मानित।…

गुड्डू कुमार सिंह:-पीरो। बार एसोसिएशन पीरो द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान नये एसडीएम अनिल कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के अधिकारियों सहित अन्य अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर एसडीएम ने कहा कि बार और बेंच के बीच बेहतर तालमेल से लोगों को त्वरित न्याय प्रदान किया जा सकता है। इसलिए वे बार के साथ मिलकर लोगों को त्वरित न्याय सुलभ कराने का भरसक प्रयास करेगें। बार के सदस्यों ने भी एसडीएम को हर तरह से सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया। मौके पर पीरो बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, महासचिव श्यामानन्द पाण्डेय, उपाध्यक्ष जय गोपाल पाण्डेय ,अरूण राय, धीरज कुमार, दिनेश कुमार सिन्हा, सुरेश पासवान, मुकेश राय, भरत भषण सिंह, ताईद बिनेश्वर सिं , विनय सिंह, मिथिलेश सिंह, जगदीश सिंह, विजय कुमार आदि मौजूद थे ।