प्रमुख खबरेंफिल्मी दुनिया

*धमाकेदार भोजपूरी गाना “नजरवा कजरवा” रिलीज के साथ वायरल, रक्षा गुप्ता और विकास यादव की जबरदस्त केमिस्ट्री ने मचाया धमाल*

गुड्डू कुमार सिंह/अगर आप भोजपुरी म्यूजिक लवर्स हैं तो हो एक बार फिर से झुमने के लिए हो जाईये तैयार, क्योंकि आज लोकप्रिय गायक गोल्डी यादव का नया गाना “नजरवा कजरवा” हो चुकी है. इस गाने में रक्षा गुप्ता और विकास यादव की केमेस्ट्री जितनी खूबसुरत है, उतनी ही कर्ण प्रिय आवाज गोल्डी यादव की है. इसलिए यह गाना रिलीज के साथ तेजी वायरल होने लगा है.
गाना “नजरवा कजरवा” को “इन सिनेमा म्यूजिक” ने ना सिर्फ प्रस्तुत किया है , बल्कि उसने अपने म्यूजिक चैनल से इसे रिलीज ही किया है. इस गाने में दर्शकों को मिलेगा ग्लैमर, मस्ती और रोमांस का जबरदस्त तड़का, जिसमें रक्षा गुप्ता और विकास यादव की जोड़ी हर किसी को दीवाना बना रही है। तो उभरते हुए लोकप्रिय गायक गोल्डी यादव की सुरीली अदायगी ने गाने में जान फूंक दी है। गाने के बोल लिखे हैं राइटर राकेश ने और संगीत से सजाया है “इन सिनेमा म्यूजिक” ने, जो पिछले कुछ समय से लगातार क्वालिटी म्यूज़िक देने के लिए जाना जा रहा है।

 

“नजरवा कजरवा” के वीडियो प्रोडक्शन की बात करें तो यह शानदार तरीके से फिल्माया गया है लक्की विश्वकर्मा के निर्देशन में। वीडियो का हर फ्रेम वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शन की गुणवत्ता को दर्शाता है। डीओपी योगेश सिंह की लेंसिंग और आनंद कुमार संतु की एडिटिंग ने गाने को विजुअली बेहद आकर्षक बना दिया है।
गाने की कोरियोग्राफी पर भी खासा ध्यान दिया गया है — लक्की विश्वकर्मा और उनकी टीम ने हर स्टेप को ऊर्जा और भाव से भर दिया है। विद्या द्वारा डिजाइन किए गए कॉस्ट्यूम्स और इम्पायर स्टूडियो द्वारा बनाए गए पोस्टर इस प्रोजेक्ट को प्रोफेशनल टच देते हैं। इसके पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.
यदि आप भोजपुरी गानों के शौकीन हैं, तो “नजरवा कजरवा” आपकी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए। ताजगी भरे म्यूज़िक और स्टाइलिश प्रजेंटेशन के साथ यह गाना निश्चित रूप से 2025 की बड़ी हिट्स में शामिल होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!