प्रमुख खबरें

बाढ़ की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी गण एवं सभी जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता डाॅ राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी की अध्यक्षता में प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी गण एवं सभी जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री राजू तिवारी जी ने बैठक में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी के निर्देश है कि बिहार में जहां-जहां बाढ़ग्रस्त क्षेत्र जहां बाढ़ की स्थिति गंभीर होने की संभावना है या जहां नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, वहां जनमानस का जन जीवन प्रभावित हो रहा है, उन जिलों में पार्टी संगठन के जिला अध्यक्ष, अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ता साथियों के साथ स्थानीय समस्याओं के निदान को लेकर प्रखंड पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को लिखित रूप से अवगत करायें। और उसकी एक प्रति पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करें। जिससे प्रदेश कार्यालय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी की ओर से बाढ़ को गंभीरता से लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार से मिलकर अवगत कराया जा सके, जिससे आम जनमानस को सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने में सुविधा हो। इस तरह जिस जिला में सुखाड से लोग त्रस्त हैं, वहां भी पार्टी के जिला अध्यक्ष लिखित रूप से प्रदेश कार्यालय को अवगत कराये। बैठक को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने आगे कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आम जनमानस के लिए संघर्ष करते रहते हैं। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के संकल्प आगे बढ़ाते रहना है। आज की बैठक में बिहार के सभी जिला अध्यक्ष एवं सभी जिला प्रभारी और सभी प्रदेश पदाधिकारी गण शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!