बजरंग दल ने वाल्मीकि बस्ती में जाकर पठन-पाठन की सामग्री का वितरण किया – संदीप दास
केवल सच – पलामू
मेदनीनगर – आज मेदनीनगर के नावाटोली वाल्मिकी सेवा बस्ती में बच्चों के बीच जाकर पठन पाठन औऱ टॉफ़ी बिस्कूट , कॉपी कलम, का वितरण किया गया। प्रान्त के निर्देशानुसार विहिप अध्यक्ष उमेश अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में बजरंग दल ज़िला संयोजक सन्दीप कुमार दास , ,नगर संयोजक विवेक चौबे जी के नेतृत्व में किया गया जिसमें मुख्य रूप से मठ मंदिर प्रमुख संजय प्रजापति , सह समरसता प्रमुख शशिभूषण मिश्रा, नगर सह संयोजक रंजन वर्मा , मठ मंदिर प्रमुख उमेश प्रसाद, विहिप नगर उपाध्यक्ष विकास कश्यप, विद्यार्थि प्रमुख रिंकू, सत्संग प्रमुख, सुभय राज ,साप्ताहिक मिलन प्रमुख अमलेश पासवान , सूरज कुम्भ , नगर मंत्री कर्ण ,धर्मेंद्र , सतीश मेहता,सन्तु चंद्रवंशी, वार्ड 26 संयोजक वाशु ,पवन ,मनीष वर्मन ,शुभम ,अभी गुप्ता, राहुल, यश सोनी , शुभम , रितेश, कुंदन ,ओम, इत्यादी लोग उपस्थित हुए। साथ ही सभी बच्चों में जय श्री राम का जयकारा लगाया गया।
महर्षिवाल्मिकी जी की जयंती पर ज़िला पलामू बजरंग दल की ओर से सभी को शुभकामनाएं दी गई।