मेदिनीनगर – विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल पलामू के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला के उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन श्री सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता पलामू को सौंपा। इसके अलावा आरक्षी अधीक्षक पलामू को भी ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में पांकी थाना क्षेत्र के ग्राम रने _ भरी में विगत 29 मई 2023 को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर खुलेआम हथियार का प्रदर्शन और सामाजिक ताना बाना को तोड़ने के लिए लगाए गए विवादास्पद नारों पर आपत्ति जताते हुए कानूनी कारवाई का निवेदन किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री दामोदर मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नारों में स्पष्ट सुनाई दे रहा है कि वे लोग, “बजरंग दल मुर्दाबाद, आर एस एस मुर्दावाद, और ब्राह्मणवाद मुर्दाबाद” के नारे खुलेआम लगा रहे हैं। जिला बजरंग दल संयोजक श्री संदीप कुमार गुप्ता ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि स्पष्ट देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में खुलेआम आग्नेय शस्त्र के भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं। किसी भी नागरिक को हथियार उसके सुरक्षा के लिए दी जाती है, ना कि कार्यक्रमों में हथियार लहरा कर लोगों का भय दोहन करने के लिए। जिस तरह से हथियार लहरा कर नारे लगाए गए, वो कहीं से कानून सम्मत नहीं है।
ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण कार्यक्रम का वीडियो देखा जाए और जिन लोगों ने भी हथियार लहराए, विवादास्पद नारे लगाए, या कोई और गैर कानूनी कृत्य किए, उन सभी को चिन्हित कर के उन पर उचित और त्वरित कानूनी कार्रवाई शीघ्र अति शीघ्र की जाए। पांकी थाना क्षेत्र पहले से ही संवेदनशील है। इसके मद्देनजर इस तरह की घटनाओं पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है।
उपायुक्त और आरक्षी अधीक्षक पलामू से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री
कुमार गौरव, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, जिला सह मंत्री अमित तिवारी, जिला बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, नगर बजरंग दल सह संयोजक दिलीप गिरी और जिला बलो पासना प्रमुख विकाश कश्यप, बजरंगी विकाश दुबे, राहुल कुमार, रमाशंकर प्रसाद इत्यादि सामिल थे।