किशनगंज : आयुषमान भारत गोल्डन ई कार्ड बनवाने के लिए जिलेवासियों से DM ने की अपील।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में जिला मुख्यालय के निकट किशनगंज प्रखंड के सभी पंचायतो में दो दो जगहों में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसका निरीक्षण जिला आयुष्मान भारत के कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार के द्वारा सोमवार को किया गया। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जिलेवासियों से अपील की है कि आधार कार्ड व पारिवारिक सदस्यता सत्यापन के लिए राशन कार्ड का हाउस होल्ड इंडेक्स नंबर उपलब्ध कराने या प्रधानमंत्री दवारा प्रेषित पत्र मुहैया कराने को। साथ ही, परिवार के किसी एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना जरूरी है। आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड निःशुल्क बनाया जायेगा। आर्थिक-सामाजिक जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति-जनजाति परिवार, किसी परिवार के दिव्यांग सदस्य, जिसका देखभाल करने वाला कोई नहीं हो, जिसके घरों की दीवारें कच्ची हो, जो भूमिहीन परिवार हो या फिर ऐसा परिवार जिसमें कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं हो ऐसे सभी परिवार के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की इलाज की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों और एक सूचीबद्ध निजी अस्पताल में उपलब्ध है। उंन्होने बताया कि जिले सभी प्राथमक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक अस्पताल और सदर अस्पताल के साथ माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा उपलब्ध है।