District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बगदूरगंज : डीलर पति साजिद आलम ने पीडीएस राशन वितरण में हो रहे भ्रष्टाचार को ऑन कैमरा कबूला।

किशनगंज-बहादुरगंज/फरीद अहमद जिले के बहादुरगंज प्रखण्ड के एक पीडीएस राशन दुकान भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगा रहा है का कई कहानियां सुनने को मिल रही हैं लेकिन जब डीलर पति ने खुद ही राशन वितरण में भ्रष्टाचार को ऑन कैमरा कबूला तो लोग हैरान रह गए। मामला जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत देसियाटोली पंचायत का है जहां पर पीडीएस राशन वितरण के दौरान मौके पर राशन लेने गए ग्रामीणों ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया, ग्रामीणों का कहना है कि राशन वितरण के समय पीडीएस डीलर राशन में कटौती करते हैं। एक और समस्या ग्रामीणों ने बताया कि इंटरनेट पर राशन कार्ड लिस्ट में नाम रहते हुए भी मशीन में नाम नहीं दिख रहा है इसकी फिलहाल वजह क्या है वह साफ नहीं है, जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई और ग्रामीण आक्रोशित भी नजर आए। राशन कार्ड धारी को मशीन से निकले हुए स्लिप की जगह फिलिप कागज़ पीछे हाथ से राशन की मात्रा लिखकर दी जा रही है। राशन कटौती को लेकर जब डीलर पति साजिद आलम से पूछा गया तो उन्होंने राशन कटौती की बात को ऑन कैमरा कबूल करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण को बोल कर राशन की कटौती की जा रही है क्योंकि राशन की बोरी में वजन करके राशन डीलरों को नहीं दिया जाता है जिसके कारण राशन की कटौती करनी पड़ती है और लेबर चार्ज भी नहीं मिलता है तो आखिर लेबर चार्ज कहां से मिलेगा, आगे डीलर पति साजिद आलम ने बताया कि एमओ को और पूरे सिस्टम को इन सब बातों की जानकारी है डीलर पति साजिद आलम ने खुद कह रहे हैं की राशन वितरण में कटौती कर खुलेआम भ्रष्टाचार गरीबो का निबाला हजम करने की बात कह रहे। सूचना पट्ट के अनुसार डीलर सिप बीवी जूही के नाम से है। लेकिन पीडीएस राशन का पूरा कार्य राशन लाने और वितरण करने तक डीलर पति साजिद आलम ही करते हैं। अब देखने वाली बात यह है कि इस मामले में संबंधित विभाग क्या जांच करती है और डीलर पर विभाग द्वारा क्या कार्रवाई होती है, यहां एक सवाल यह भी है कि आखिर कार्रवाई करेगा तो करेगा कौन..?

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!