रांचीराजनीति

बाबूलाल मरांडी अपने राजनीतिक दायित्वों का निर्वहन सिर्फ प्रशासन को कटघरे में खड़ा करके करना चाहते है: राकेश सिन्हा

रांची: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी के बयानों पर पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा अपने राजनीतिक दायित्वों का निर्वहन बाबूलाल सिर्फ प्रशासन को कटघरे में खडा करके करना चाहते हैं। उनकी कार्यशैली लगातार प्रशासन के प्रति नकारात्मक रही है और वो दबाव बनाकर अपनी स्वार्थ पूर्ति करना चाहते हैं। दो बच्चों की बरामदगी स्वाभाविक तौर पर खुशी की बात है और प्रशासन की सक्रियता और उनकी संजीदगी के कारण ही बच्चे बरामद किये गये। हम उन सामाजिक संगठनों और समाचार पत्रों को भी बधाई देते हैं जिन्होंने रांची प्रशासन के साथ कदमताल मिलाकर बच्चों की जिंदगी बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। लेकिन प्रतिपक्ष के नेता यह भूल गये कि बिना प्रशासन के सहयोग और समर्थन से ये नहीं हो सकता था। सिर्फ प्रशासन का नकारात्मक छवि पेश करना बाबूलाल जी की आदत बन गई है। सिन्हा ने कहा कि राज्य में कानून का राज स्थापित है और कानून सबों के लिए बराबर है चाहे वो आम हो या खास। ईडी के मामले में भाजपा के नेताओं का बयान यह दर्शाता है कि आखिर सीबीआई पर ही भाजपा को भरोसा और विश्वास क्यों है क्योंकि भाजपा फिर से राज्य  सरकार को बदनाम करने की साजिश और षड्यंत्र सीबीआई के जरिये रणनीति तैयार करने का है।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!