ताजा खबर

मुख्यमंत्री के दूरगामी सोच का परिणाम है कुशल युवा कार्यक्रम : मंत्री श्रवण कुमार

कौशल प्रशिक्षण के साथ मुख्यमंत्री के प्रयासों का भी करें प्रसार : मंत्री महेश्वर हजारी

युवाओं में इन्वेस्ट करना रहा है मुख्यमंत्री का विजन : मनीष वर्मा

कुशल युवा कार्यक्रम के 8वें वर्षगांठ कार्यक्रम का पटना में हुआ आयोजन

मनीष कुमार कमलिया/मुख्यमंत्री के सात निश्चय में से एक आर्थिक हल, युवाओं को बल और सात निश्चय पार्ट टू के तहत श्रम संसाधन विभाग, बिहार के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के 8वें वर्षगांठ पर कुशल युवा सम्मेलन 2024 का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री महेश्वर हजारी, विधान पर्षद श्री भगवान सिंह कुशवाहा और जदयू महासचिव मनीष वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर केवाईपी सेंटर ऑनर्स एसोसिएशन के संरक्षक प्रभात कुमार सिन्हा, अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी मौजूद रहे।

उक्त अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि युवा शक्ति को समृद्ध किये बिना किसी भी प्रदेश का विकास संभव नहीं है। इसलिए यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरगामी सोच का परिणाम है युवा कुशल कार्यक्रम। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के विजन के अनुसार अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास है, इसके लिए गुणवत्तापूर्ण और सही दिशा में प्रशिक्षण मिले, ये सुनिश्चित किया जाना जरुरी है। मंत्री महेश्वर हजारी ने कार्यक्रम में मौजूद केवाईपी सेंटर के ऑनर्स से कौशल प्रशिक्षण के साथ – साथ मुख्यमंत्री की कार्यशैली को दूर – दूर तक पहुँचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बालू और पानी होने के बाद भी माननीय मुख्यमंत्री ने अपने कुशल नेतृत्व में बिहार में बदलाव लाने का काम किया है और बिहार को आत्मनिर्भर बनाया है।

कार्यक्रम में विधान पर्षद श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने भी केवाईपी सेंटर ऑनर्स को संबोधित किया और कहा कि बिहार की तरक्की नीतीश कुमार के नेतृत्व से ही संभव हुई और उनके ही दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज 20 लाख से अधिक युवाओं को इस कार्यक्रम से प्रशिक्षण मिल चुका है। उनके पहले बिहार में कप्यूटर एजुकेशन के बारे में सोचना भी बड़ी बात थी। जदयू के महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम मुख्यमंत्री के दूरदर्शिता की वजह से संभव हुआ, क्योंकि उन्होंने बिहार को बनाने में युवाओं पर इन्वेस्ट करने को प्राथमिकता दी और आज इसका परिणाम सामने आ रहा है। मुख्यमंत्री का विजन बिहार के भविष्य में इन्वेस्ट करना रहा है। इसलिए सात निश्चय योजना के तहत युवाओं के लिए स्टूडेंट क्रेडिट योजना, स्वयं सहायता भत्ता और कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी, जिसे आशातीत सफलता मिली। और इसका अनुसरण आज देश के दुसरे राज्यों ने भी किया। उन्होंने कहा कि आज स्किल को वर्तमान समय में डिमांड के अनुसार अपग्रेड करने की जरूरत है। उन्होंने कुशल युवा कार्यक्रम के साथ AI और चैट जीपीटी जैसे एडिशनल स्किल को जोड़ने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि नये युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ उससे गुणवता को बढाने का भी लक्ष्य केंद्र संचालक का होना चाहिए।

इससे पूर्व केवाईपी सेंटर ऑनर्स एसोसिएशन के संरक्षक प्रभात कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम में शामिल हुए आंगतुकों का स्वागत किया, जबकि अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने उनका धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान केवाईपी सेंटर के ऑनर्स को कुशल युवा कार्यक्रम के प्रचार प्रसार और अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ दिलाने के लिए संकल्प भी दिलाया गया।

उक्त अवसर पर सभी कौशल विकास केन्द्रों के संचालक और समन्वयक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button