हिंददेश परिवार साहित्यिक संस्था के व्हाट्सएप पटल पर काव्य गोष्टी एवं उपनाम अलंकरण समारोह का हुआ भव्य आयोजन

गुड्डू कुमार सिंह आरा :- भोजपुर। हिंददेश परिवार पटल द्वारा मंगलवार को काव्य गोष्टी तथा उपनाम संस्करण का भव्य आयोजन किया गया।देश-विदेश के 60 रचनाकारों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा काव्य पाठ कर मन मोह लिया।हिंददेश साहित्यिक संस्था के अध्यक्षा अर्चना पांडेय “अर्चि” के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।महाप्रभारी संतोष अडपवार सहित मुख्य अतिथियों में आ. पुष्पा बुकलसरिया, आ.माधुरी भट्ट,डॉ. मीना परिहार,आ.इंदु शर्मा,आ.शंकर कुमार पांडेय, आ.ओंकारसिंह उपस्थित रहें।इसमें कई रचनाकारों को उपनाम देकर सम्मानित किया गया जिसमें पवन, मधुर, सत्य,सुरभि,भूषण,मधु,राधिका, उज्ज्वल, आदि जैसे सुरभित उपनामों को दिया गया।संचालन की भूमिका में आदरणीया प्रियंका चौरासिया एवं आदरणीया मनोरमा चौरासिया ने उत्कृष्ट मंच संचालन कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।इस कार्यक्रम में महासचिव बजरंज लाल केजरीवाल ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया तथा कार्यक्रम प्रभारी संतोष अडपवार के द्वारा सम्मान पत्र वितरण किया गया।अध्यक्ष अर्चना पांडेय ने संबोधन में कहा कि हमें सर्वत्र खुशहाली फैलाना है,समाज सेवा के साथ देश सेवा हमारा धर्म है
हमें प्यार से रहना है तथा एकता से रहकर भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेना है।