किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : वीर शिवाजी सेना के कार्यकर्ताओं ने एसएसबी जवानों के साथ पौधारोपण कर कारगिल शहीद को किया नमन

इस कार्य को आजीवन अनवरत रूप से करते रहेंगे ताकि आने वाली पीढ़ी स्वच्छ हवा में सांस ले सके: सुमित साहा

किशनगंज, 27 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,  वीर शिवाजी सेना के कार्यकर्ताओं ने एसएसबी जवानों के साथ कारगिल विजयी दिवस मनाया। इस अवसर पर वीर शिवाजी सेना के कार्यकर्ताओं ने एसएसबी जवानों के साथ लहरा फुलबारी स्थित एसएसबी कैंप परिसर में पौधारोपण कर कारगिल शहीद को नमन किया। मेजर कपिल ने सभी को कारगिल विजयी दिवस की बधाई दी। इस मौके पर वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साहा, संतोष गुप्ता, युवा संयोजक राहुल कुमार, युवा सह संयोजक आदित्य कुमार, अभिषेक सिंह, विष्णु कुमार, संजीत सिंह, प्रकाश कुमार ऋषभ सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने कारगिल विजयी दिवस पर पौधारोपण किया। वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साहा ने कहा कि कहा कि इस लोकहित के कार्य में सामूहिक भागीदारी होनी चाहिए ताकि सभी इसके पैरोकार बनें। उन्होंने कहा कि वे इस कार्य को आजीवन अनवरत रूप से करते रहेंगे ताकि आने वाली पीढ़ी स्वच्छ हवा में सांस ले सके। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवनशैली ने पेड़ पौधों को भी सिमटने पर मजबूर कर दिया है। जिस कारण अब वैश्विक स्तर पर इसके गम्भीर दुष्परिणाम दिखने लगे हैं। बुधवार को कारगिल विजयी दिवस पर वीर शिवाजी सेना के कार्यकर्ता एंव जवानों ने वृक्ष रोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं सतुलन बनाए रखने तथा सभी को अपने जीवन में प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगाने का सुझाव दिया।

Related Articles

Back to top button