किशनगंजन्यायपालिकाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

जागरूकता कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, ओम शंकर ने ग्रामीणों को साफ़ सफाई के फायदे के बारे में बतलाया गया

किशनगंज, 28 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उच्च न्यायालय, पटना एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के अनुपालन में 15 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक मनाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान “स्वच्छता ही सेवा-2023” के अंतर्गत गुरुवार को भूमि बस्ती, पुराना खगड़ा में जागरूकता कार्यक्रम का जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के द्वारा आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, ओम शंकर ने ग्रामीणों को साफ़ सफाई के फायदे के बारे में बतलाया गया। सचिव ने ग्रामीणों से कूड़ा-कचड़ा को कूड़ादान में फेंकने घर के आस पास साफ सफाई रखने की अपील की।जागरूकता कार्यक्रम के समापन के पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारीगण तथा पारा विधिक स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आसपास झाड़ू लगाकर सफाई किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!