विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर किशनगंज में जागरूकता अभियान: टीकाकरण और समय पर जांच से ही संभव बचाव

किशनगंज,28जुलाई(के.स.)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दुनियाभर में लगभग 304 मिलियन लोग हेपेटाइटिस बी और सी से पीड़ित हैं और हर साल करीब 13 लाख लोगों की जान यह संक्रमण ले लेता है। इसी खतरे को देखते हुए 28 जुलाई को हर साल ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम “Hepatitis: Let’s Break It Down” है, जिसका उद्देश्य है जागरूकता फैलाकर मिथकों को तोड़ना, जांच और टीकाकरण को सरल एवं सुलभ बनाना।इसी अवसर पर सदर अस्पताल किशनगंज में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने की। उन्होंने आमजन को हेपेटाइटिस बी और सी के लक्षण, खतरे, बचाव, टीकाकरण और इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
टीकाकरण और जीवनशैली में सुधार है सबसे बड़ा हथियार
सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने कहा कि जन्म के समय दिया जाने वाला हेपेटाइटिस बी का टीका जीवन में कभी भी लिया जा सकता है। पौष्टिक आहार, शराब से परहेज और नियमित व्यायाम संक्रमण के खतरे को काफी हद तक कम कर देते हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के शुरुआती लक्षण अक्सर स्पष्ट नहीं होते, जिसके कारण लोग देर से जांच कराते हैं। समय पर जांच और टीका ही सबसे प्रभावी बचाव है।
जागरूकता से ही मिटेगा खतरा
जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि “हेपेटाइटिस जैसी बीमारियां सही जानकारी, समय पर जांच और टीकाकरण से रोकी जा सकती हैं। जिला प्रशासन गांव-गांव तक स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जागरूकता फैला रहा है। आमजन अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच और टीका जरूर लगवाएं।”
मिथकों को तोड़ना जरूरी
डॉ. चौधरी ने बताया कि हेपेटाइटिस बी छूने से नहीं फैलता। यह संक्रमित खून, असुरक्षित यौन संबंध और गंदी सुई या ब्लेड से फैलता है। उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचें, साफ-सफाई पर ध्यान दें और हल्का पौष्टिक भोजन करें।
हेपेटाइटिस-B के प्रमुख लक्षण
- बार-बार बुखार और थकान
- आंखों व त्वचा का पीला होना (पीलिया)
- भूख कम लगना, उल्टियां होना
- मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
- पेट में सूजन व दर्द
सिविल सर्जन ने दिए बचाव के सुझाव:
- समय पर हेपेटाइटिस-B का टीका लगवाएं
- पौष्टिक आहार लें, शराब से परहेज करें
- व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें, बार-बार हाथ धोएं
- लक्षण दिखते ही तुरंत जांच कराएं
सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने कहा कि “हेपेटाइटिस बी और सी से बचाव पूरी तरह संभव है, यदि लोग समय पर टीका और जांच कराएं। WHO की थीम ‘Hepatitis: Let’s Break It Down’ इसी संदेश को देती है कि बीमारी का इंतजार न करें, बल्कि रोकथाम और इलाज से इसे खत्म करें।”
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह