किशनगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
12 अगस्त को मुखिया टोला, पिछ्ला पंचायत, 13 अगस्त को महीनगाँव पंचायत भवन, 20 को बेलवा पंचायत भवन तथा 27 अगस्त 2023 को टेउसा पंचायत भवन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा

किशनगंज, 06 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा रविवार को प्रखंड के मोतिहरा तालुका पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा संजय कुमार श्रीवास्तव, पैनल अधिवक्ता एवं सुश्री बुलटि रामदास, पारा विधिक स्वयं सेवक की प्रतिनियुक्ति की गई थी। प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्ता ने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के बारे में बताते हुए कहा की वरिष्ठ नागरिकों को अपने कानूनी वयस्क वारिसों से भरण पोषण प्राप्त करने का अधिकार है तथा किसी भी दीवानी, फौजदारी व प्रशासनिक मामलों में वरिष्ठ नागरिकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त करने का भी अधिकार है। उन्होंने आगे बताया की वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं नालसा योजना– 2016 के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को उनके विधिक अधिकारों को प्रदान करवाना जिला विधिक सेवा प्राधिकार का कार्य है। यदि किन्हीं वरिष्ठ नागरिक को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज से संपर्क कर सकते हैं। उपरोक्त जानकारी के साथ साथ लोगों को पैनल अधिवक्ता ने न्याय बंधू एप्प, टेली लॉ स्कीम, प्ली बारगेनिंग, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य एवं महिलाओं से संबंधित कानूनों पर भी जानकारी दी। पैनल अधिवक्ता व पारा विधिक स्वयं सेवक ने लोक अदालत की महत्ता को भी बतलाया। शिविर में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई की व्यवहार न्यायालय परिसर, में दिनांक 09.09.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें आम लोग आपसी सुलह-समझौता से अपने वाद/विवादों का निपटारा करवा सकते हैं। पारा विधिक स्वयं सेवक ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, न्यायालय में लंबित सुलहनीय वाद आदि मामलों का निपटारा आपसी समझौता से किया जाता है। इस जागरूकता शिविर को सफल बनाने में मुखिया प्रतिनिधि, मेम्बर व मोतिहरा तालुका पंचायत के ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जानकारी दी गई की किशनगंज जिला में प्रत्येक सप्ताह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है। अगस्त माह के आगामी सप्ताह में किशनगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित होने वाली विधिक जागरूकता शिविर इस प्रकार है-12 अगस्त को मुखिया टोला, पिछ्ला पंचायत, 13 अगस्त को महीनगाँव पंचायत भवन, 20 को बेलवा पंचायत भवन तथा 27 अगस्त 2023 को टेउसा पंचायत भवन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें आमजनों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के पैनल अधिवक्ता व पारा विधिक स्वयं सेवक के द्वारा विभिन्न कानूनी जानकारिया दी जाएगी।