ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सोननगर जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद से किया गया मांग..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, सोननगर जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव सुनिश्चित कराने को लेकर सोननगर जंक्शन रेल यात्री संघ के अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने काराकाट लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद महाबली सिंह को एक आवेदन दिया।राजकिशोर गुप्ता ने बताया कि मुगलसराय-गया रेलखंड पर स्थित सोननगर जंक्शन जो डेहरी ऑन सोन बरवाडी रेलखंड का जंक्शन है।रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि कराने के लिए सांसद से मांग किया।मांग रखा कि नई दिल्ली-झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव हो, आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन, डेहरी ऑन सोन-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन, वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव हो जाने से बारूण और आसपास के इलाकों के यात्रियों के लिए काफी सुविधा हो जाएगी।कहा कि यहां पर एनपीजीसी, एनटीपीसी, कॉलेज, नवोदय विद्यालय, नेशनल हाईवे सभी सोननगर जंक्शन के काफी करीब है जहां से प्रतिदिन हजारों व्यक्ति यात्रा करते हैं।जब कभी नई दिल्ली, रांची, राजगीर, मुंबई आदि जाना होता है तो यात्रियों को सोननगर जंक्शन के बजाय डेहरी ऑन सोन स्टेशन का सहारा लेना पड़ता है।जब यह व्यवस्था सोना नगर जक्शन पर हो जाएगी तो यात्रियों को काफी सहुलियत प्राप्त होगी।साथ ही आवेदन में दिया कि केशव मोड़ के पास नेशनल हाईवे 2 पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य आज कई वर्षों से बंद पड़ा है।अगर यह ब्रिज बन जाती है तो स्थानीय लोगों को एवं राहगीरों को काफी सहयोग प्राप्त होगी और खतरे की आशंका से बचेंगे।सांसद महाबली सिंह से पूछने पर बताया कि आवेदन के आलोक में कार्य किए जाएंगे मुगलसराय में 12 सितंबर को डीआरएम के साथ बैठक है।इसमें सोननगर जंक्शन के अंतर्गत जो भी कमियां हैं और एक्सप्रेस के ठहराव कि मुद्दे पर बात की जाएगी।हालांकि एनपीसीसी और एनटीपीसी दो बड़े कंपनियों होने के कारण सोन नगर जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव होने की आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!