औरंगाबाद : रफीगंज में एबीवीपी इकाई का हुआ गठन..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, रफीगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई का गठन किया गया।जिसमें औरंगाबाद से आए हुए जिला संयोजक अमित गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हर्ष राज उर्फ शिफू और रफीगंज के पूर्व नगर मंत्री शुभम सिंह के नेतृत्व में इकाई गठन किया गया।जिसमें वर्तमान नगर मंत्री संजीत कुमार को बनाया गया।गठन के दौरान नगर सह मंत्री पप्पू यादव, रोहित कुमार, विकी कुमार, अजय कुमार एवं नगर कार्यसमिति सदस्य ऋषिकेश कुमार, अनूप कश्यप, उत्तम कुमार, अमित चंद्रवंशी, आरजू मिश्रा एवं नगर सोशल मीडिया प्रमुख हार्दिक सिंह राजपूत, आलोक चौरसिया नगर सह सोशल मीडिया प्रमुख अजीत कुमार, कला मंत्री दीपक कुमार, शहरी मंत्री सोनू सारथी, नगर एसएफडी प्रमुख दीपक चौधरी एवं डॉo वीके सिंह कॉलेज अध्यक्ष, राहुल कुमार कॉलेज मंत्री, अनिल कुमार कॉलेज मंत्री, जयशंकर मिश्रा कॉलेज मीडिया प्रभारी, गोविंद सिंह राजपूत अध्यक्ष, पिंटू कुमार उपाध्यक्ष, अमन कुमार कार्यालय मंत्री, प्रकाश कुमार कार्यालय मंत्री के रूप में गठन हुआ।सभी को अपने कार्य को जिम्मेदारी से करने को लेकर संकल्प दिलाया गया।