औरंगाबाद : पुनपुन घाट पर पार्किंग के नाम पर आए पिंडदानियो से 100 रुपए की हो रही वसूली, नेशनल हाईवे 2 पर वाहनों की पार्किंग से हो सकती है बड़ी हादसा..

सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग करना और सो जाना दोनों खतरे का संकेत है क्योंकि नेशनल हाईवे दो पर पार्किंग करना सख्त वर्जित है।
पार्किंग के नाम पर सिरिस गांव का ही निवासी पवन कुमार पासवान छोटी गाड़ी से एक ₹100 और बड़े वाहन से ₹500 पार्किंग के नाम पर करता है वसूली।
औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारुण थाना क्षेत्र के सिरिस पुनपुन नदी के तट पर गया श्राद्ध का प्रथम पितृपक्ष के पिंडदान करने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु स्नान, तर्पण व पिंडदान करने आ रहे है।जिससे पुनपुन घाट के नेशनल हाईवे दो पर छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है।साथी साथ रात्रि के समय में पिंडदान करने वाले श्रद्धालु सड़क पर ही सो जाते हैं।सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग करना और सो जाना दोनों खतरे का संकेत है क्योंकि नेशनल हाईवे दो पर पार्किंग करना सख्त वर्जित है।समय रहते प्रशासन के द्वारा अगर सचेत नहीं किया गया तो बड़ी हादसा होने की आशंका जाहिर होती है।इस समस्या को लेकर नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग टीम भी काफी परेशान है।जबकि एक बात की खुलासा हुई है कि पार्किंग के नाम पर सिरिस गांव का ही निवासी पवन कुमार पासवान छोटी गाड़ी से एक ₹100 और बड़े वाहन से ₹500 पार्किंग के नाम पर वसूली करता है।पवन कुमार पासवान से पूछा गया तो बताया कि मैं पुनपुन घाट पितृपक्ष का टेंडर 1 लाख 36 हजार 600 रूपय में बारूण अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय के द्वारा लिया हूँ। मैं केवल प्रत्येक वाहन से पार्किंग के लिए 100 रुपए लेकर रसीद देता हूं।रसीद कटवाने के बावजूद भी लोग नही मानते है और सड़क पर खड़ा कर देते है।पुनः पूछा गया कि आखिर इन राशि का क्या होता है ? तो पवन ने बताया कि पिंडदान श्रद्धालुओं के लिए पीने की पानी एवं प्रकाश की व्यवस्था की जाती है।जबकि श्रद्धालुओं ने एक आवाज में कहा कि यहां ना तो पीने की पानी है और न ही प्रकाश की व्यवस्था।शाम होते ही अंधेरा हो जाते हैं। पार्किंग के नाम पर पैसे ली जाती है और पार्किंग की जगह भी नहीं मिलने की वजह से मजबूरन नेशनल हाईवे पर ही गाड़ी को खड़ी करनी पड़ती है।सीओ बसंत कुमार राय ने बताया कि पुनपुन घाट का डाक हुआ है जो सही है, परन्तु ठेकेदार के द्वारा कितना राशि लेकर पार्किंग की जा रही है, मालूम नही है।सड़क पर पार्किंग एवं पिंडदानियों से लिया जा रहे राशि व व्यवस्था को लेकर जांच करवाता हूँ।