मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत लाभुकों के बीच बांटी गयी स्वीकृति पत्र..

औरंगाबाद/मयंक कुमार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का शिविर बारुण प्रखंड मुख्यालय में तृतीय चरण में आयोजन कर लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया।जिसमें मुख्य रूप से डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा व एसडीओ डॉ.प्रदीप कुमार मौजूद रहे।इस दौरान 23 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया।इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए डीटीओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो से शहरी क्षेत्रों में जाने के लिए ग्रामीणों के पास कम सुविधा थी।जिससे कि उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती थी।मुख्यमंत्री के द्वारा उक्त योजना लाया गया व प्रत्येक पंचायतो में पांच वाहन क्रय के लिए राशि सरकार द्वारा दी जाती है।जो निर्धारित लाभुकों को वाहन खरीदने के लिए नियमानुसार राशि दिए जाते है।गुरुवार को उपस्तिथ 23 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया।शेष लाभुकों को सूचना देकर उन्हें स्वीकृति पत्र दिया जाएगा।मौकास्थल पर मौजूद एसडीओ ने बताया कि आवागमन में सुविधा के साथ साथ उक्त योजना से बेरोजगार को रोजगार देने का भी उद्देश्य है।ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी वाहन खरीद कर अपना बेहतर रोजगार चुन सके।इधर बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि बारुण प्रखंड में कुल 85 लाभुकों का चयन हुआ है।जिन्हें उक्त योजना के तहत वाहन क्रय के लिए राशि दी जाएगी।