औरंगाबाद : छापेमारी में पकडे़ गए छः ओभरलोड बालू लदे हुए ट्रक..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारुण में खनन विभाग एवं बारुण पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अवैध तरीके से ओवरलोड बालू परिवहन करने के मामले में छापामारी चलायी गयी।जिसमे अपनी क्षमता से अधिक बालू लिये हुए ट्रक को पकड़ा गया।थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि संयुक्त छापेमारी में छः ट्रक ओवरलोड बालू लिए हुए बारूण थाना क्षेत्र के बारूण नवीनगर सड़क मोहनगंज और एनीकट से पकड़ा गया।जिनसे खनन व परिवहन विभाग के द्वारा जुर्मना वसूला जाएगा।साथ ही थानाध्यक्ष ने बालू कारोबारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जो भी वाहन ट्रक और ट्रैक्टर जो काफी तेज़ी व लापरवाही से अपनी गाड़ी चलायेंगे, वैसे वाहनों के पास चालान होते हुए भी तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में कारवाइ की जाएगी।कहा कि खनन विभाग के द्वारा जुर्माना राशि वसुली कर के ट्रक को छोड़ दी जाएगी।