औरंगाबाद : रेड़िया गांव में नल जल योजना में भारी गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद मनमाने तरीके से हो रहे नल जल योजना में कार्य को लेकर प्रखंड क्षेत्र के रियूर पंचायत के रेड़िया गांव के ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन देकर बीडीओ से शिकायत की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत के रेड़िया वार्ड संख्या एक में वार्ड सदस्या और उनके पति पर मनमाने तरीके से कार्य का आरोप आवेदन में ग्रामीणों ने लगाया है।समाजसेवी तुलसी पाल, ग्रामीण ओमप्रकाश राम,प्रेमप्रकाश राम, रामप्रसाद राम, सरजू पासवान, मनोरमा देवी, सुधीर राम, अंगद कुमार व अन्य ग्रामीणों के अपने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में बताया है कि वार्ड सदस्य फूल कुमारी देवी उनके पति संतोष राम व स्थानीय मुखिया रामप्रवेश सिंह के द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है।नल जल योजना अंतर्गत लगने वाले पाइप जमीन के ऊपर ही लगाया जा रहा है।जो कि वाहनो व अन्य के आवागमन से क्षतिग्रस्त हो गया है।कई के घरों में नल नही लगा व उक्त योजना का लाभ भी नही मिल रहा है।साथ ही सरकारी मापदंडों का उल्लंघन किया जा रहा है।इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर जांच की जाएगी।