अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : राजद का 05 सूत्री माँग को हम सभी समर्थन करते है तथा बिहार-सरकार के गलत नीतियों को विरोध करते है:-धर्मेन्द्र कुमार प्रखंड प्रमुख कुटुंबा

औरंगाबाद/अनिल कुमार मिश्र, बिहार सरकार के गलत नीतियों एवं आये दिन हो रहे पुलिसिया जुल्म के खिलाफ औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव सह प्रखंड प्रमुख कुटुंबा धर्मेन्द्र कुमार ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान रखते हुए राजद के पांच सूत्री मांग पत्र के समर्थन में आज अपने आवास पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम के तहत मुंह पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया।इस मौके पर उन्होंने मीड़िया से कहा कि राजद का 05 सूत्री माँग को हम सभी समर्थन करते है तथा बिहार-सरकार के गलत नीतियों को विरोध करते है तथा हम सभी लोग लॉक डाउन के दौरान आधार कार्ड से राशन उपलब्ध कराने का मांग करते है। ताकि राशन कार्ड से बंचित लोगों को भी राशन की सहूलियत हो सके।प्रमुख ने दूसरे राज्य सरकार के तर्ज पर कोटा में फंसे हुए बिहार के भविष्य सभी छात्रों को तत्काल प्रभाव से घर वापसी का माँग सरकार से किया है तथा धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर एवं उनकी टीम को हर संभव सुरक्षा का व्यवस्था करने की माँग किया है।उन्होंने कहा कि आज डॉक्टर की टीम इस महामारी में भी अपनी जान की परवाह किए बिना ही लोगों को सेवा लगातार दे रहे हैं फिर भी इन पर हमले हो रहे है।उन्होंने कोरोना वारियर्स तथा मीडिया बंधु को अपनी ओर से आभार व्यक्त किया है।साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के आड़ में गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधकारियों को चिन्हित कर अविलंब कार्रवाई करने का अपील सरकार से किया हैं।औरंगाबाद में कोरोना का दो पॉजिटिव मरीज मिलने पर प्रमुख ने चिंता ब्यक्त किया है तथा इस बेसिक महामारी में आम जनता से ईमानदारी पूर्वक लॉक डाउन को पालन करने तथा प्रशासन को मदद करने की अपील की है।ताकि जन सहयोग से कोरोना के महामारी को फैलने से रोका जा सके।इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता प्रोo अरुण सिंह, मनोज कुमार सिंह, अंकित कुमार, धरना में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!