अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : कोरोना वायरस से बचाव के लिए बारूण व धमनी पंचायत में किया गया फिनाइल व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव..

औरंंगाबाद/मयंक कुमार, कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से बचाव को लेकर बारूण व धमनी पंचायत के विभिन जगहों पर दवा छिड़काव किया गया।बारूण के सभी वार्डो में मुखिया प्रतिनिधि रंजीत चौधरी के द्वारा सोडियम हाइपर क्लोराइड, फिनाइल, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया गया।उधर धमनी उपमुखिया प्रतिनिधि धर्मजीत यादव के द्वारा भी धमनी पंचायत के झुमर डिहरा, धमनी, शोभेखाप आदी विभिन्न गांवों मे सोडियम हाईपर क्लोराइड, फिनायल व ब्लीचिंग पाउडर घोल को छिड़काव कराया।साथ ही मास्क और आनाज भी जरूरतमंदो को धर्मजीत यादव ने बांटी। बताया कि अपने पंचायत के सभी जगहों पर संक्रमण से बचने के लिए अन्य कीटनाशकों के छिड़काव किया गया।उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की ग्रामीणों से अपील की है और घरों में ही रहने के लिए आग्रह भी किया है।मौके पर उदय दूबे, प्रभाकर पांडेय, सुनिल कुमार, भूषण पांडेय, पवन पांडेय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!