औरंगाबाद : नागरिकता संशोधन बिल (CAA) के समर्थन में कल होगा “महामार्च”

औरंगाबाद/मयंक कुमार, भारतीय नागरिकता संसोधन विधेयक के समर्थन में औरंगाबाद जिले में कल 18 दिसम्बर, बुधवार को दोपहर-2 बजे से स्थान गांधी मैदान से प्रारम्भ होकर धर्मशाला, बाजार के रास्ते रमेश चौक तक समर्थन महामार्च का आयोजन किया जा रहा है। अभाविप के प्रदेश मंत्री आशिका सिंह ने बताया कि इस महामार्च में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहेंगे और देशहित में लाये गए इस कानून को लागू करने के लिए स्वागत करेंगे।गौरतलब हो कि देश मे इस संसोधन विधेयक का कुछ विशिष्ट विरोधियों के द्वारा विरोध किया जा रहा है किंतु यह कानून देश एवं जनता के हित मे है। इसलिए इसके समर्थन में यह महामार्च आयोजित किया गया है और इस महामार्च के माध्यम से सरकार को ये सन्देश देना है कि देश की जनता इसके पक्ष में है।इस अवसर पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने सभी मीडिया से आग्रह है कि इस महामार्च के माध्यम से समर्थन को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने हेतु अवश्य सहयोग प्रदान करे।