औरंगाबाद : नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पंचायत स्तर एवं गांव गांव की समस्याओं को जानने के लिए दौरा करते नजर आए:-वीरेंद्र सिंह विधायक

औरंगाबाद/रणजीत कुमार सिन्हा, दिनांक 5 जून 2020 को नबीनगर विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह 16वी बिहार विधानसभा के कार्यकाल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौथा चरण का दौरा नबीनगर विधानसभा अंतर्गत धनगाई पंचायत का किए जिसमें कत्या, रामपुर, तेलडिहा, बलीकरना, भुआपुर, बटूरा, सिसो बिगहा, करहरा, परसिया, कल्याण पुर, आसखाप, कर्मा, हाथीखाप, धनगाई गांव के ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए जिसमें कत्या में असमशान घाट पर शेड, रामपुर में पीसीसी एवं असमशान घाट पर सेड, बलीकरना में पीसीसी, तेलडिहा मे चेक वाल, भुआपुर मे रोड का उदघाटन किए, बटूरा तलाब में घाट,करहरा पोखरा मे छठ घाट एवं अहरा मे चहका, कल्याणपुर मे चबुतरा, आसखाप शिव मंदिर के पास चबुतरा, धनगाई असमशान घाट पर शेड एवं नाट्य कला मंच, हाथीखाप मे चहका, सभी मांगो का निदान करने का अश्वासन दिया।साथ मे जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार यादव, राज्य परीषद के सदस्य अनील कुमार यादव, प्रमुख धनिक लाल मंडल, सियाराम पासवान, पवन कुमार जी, शनि कुमार आदि लोग थे।