औरंगाबाद युवा जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत हुए बारूण के राजद नेता ई. राहुल कुमार यादव

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के द्वारा औरंगाबाद युवा जिला अध्यक्ष की कमान बारूण के बगनाहा के निवासी राजद नेता ई.राहुल कुमार यादव को दिया गया है।बता दें कि बुधवार को युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब द्वारा युवा राजद के सभी जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रधान महासचिव का मनोनयन किया गया था।इसी क्रम में औरंगाबाद जिला की बागडोर युवा जिला अध्यक्ष के रूप में राहुल यादव को दी गई है।राहुल यादव ने पार्टी के प्रति समर्पित है।राजद के जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व विधायक भीम कुमार यादव, ओबरा विधायक वीरेंद्र सिन्हा, सुबोध सिंह, युसूफ आजाद अंसारी, डॉ. गुप्तेश्वर सिंह, पूर्व जिला परिषद डॉ राघवेंद्र सिंह, युवा नेता विवेक यादव, अजय यादव, अशोक यादव, सोनू सिंह, प्रिंस प्रताप यादव, मणिकांत यादव एवं अन्य युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इनके अध्यक्ष बनने से युवा राजद और भी मजबूत होगी।पार्टी के अनेकों कार्यकर्ताओं ने राहुल यादव के दी शुभकामनाएं।