अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
औरंगाबाद : ग्यारह हजार वोल्ट के तार के सम्पर्क में आने से सहचालक पूरी तरह से घायल..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण थाना क्षेत्र के पावर हाउस पटना कैनाल नहर के पास अवैध बालू लदे ट्रक पर सहचालक को ग्यारह हजार वोल्ट के तार के सम्पर्क में आने से पूरी तरह घायल हो गया। प्राप्त सूत्रों के अनुसार नहर के किनारे अवैध डंप बालू ट्रक पर लोड करने के बाद सहचालक ने ट्रक के ऊपर चढ़ कर बालू को बराबर कर रहा था, उसी समय बिजली के संपर्क में आने के कारण पूरी तरह घायल हो गया।घायल का नाम धनजंय कुमार जो कैमूर मोहनिया का निवासी था।घायल का प्राथमिक इलाज़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारूण में कराया गया।जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० अखोरी विजय कुमार ने रेफर किया।