औरंगाबाद : तेज वर्षा एवं आंधी की चपेट में आने से फसल बर्बादी से किसान चिंतित..

बारूण/मयंक कुमार, औरंंगाबाद शुक्रवार की सुबह से प्रखंड में लगातार हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर काफी मायूषी छा गई है।प्रकृति की मार रबी फसलों एवं मक्का में झेलने वाले किसानों को इस बारिश ने खरीफ एवं दलहन व तिलहन फसलों को भी काफी क्षति पहुंचाई है।जिससे किसान खून के आंसू रोने को मजबूर हो गए हैं। विगत दो दिनों से रुक-रुक कर तथा शुक्रवार की देर रात्रि एवं शनिवार को दिन भर हुए मध्यम और तेज बारिश की वजह से तिलहन व दलहन की खेती को काफी नुकसान है चुका है।किसान अपनी बर्बाद होती फसल को देखकर चिंतित हैं।अनेक जगहों पर खेतों में तैयार गेहूँ, सरसों, तोरी, मसूर, खेसारी की फसल पानी में भींगकर खराब हो गई हैं।जगह-जगह तो गेहूं की खड़ी फसल भी गिर गई है। जिससे उत्पादन पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। आम के मंजर भी बड़े पैमाने पर गिर गए।सहजन के फूल भी गिरे हैं।किसान सभी तरह की फसलों में उपज प्रभावित होने को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।भाजपा मंडल अध्यक्ष अजित कुमार, किसान सुनिल यादव, लव यादव, धमनी पंचायत उपमुखिया धर्मजीत यादव, वीरनाथ के साथ कई किसान ने बताया कि विगत दो दिनों से खराब मौसम ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।बारिश के कारण खेतीबारी से जुड़ा हर काम प्रभावित हो रहा है।दलहन, तिलहन के अलावे आलू एवं गरमा सब्जी की खेती पर भी प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना तीव्र दिख रही है।