किशनगंज : 15 अगस्त से जदयू का ग्राम संसद, सद्भाव कार्यक्रम आयोजित: भूमिपाल राय
जनता दल (यू०) 06 अगस्त 2023 से 24 जनवरी 2024 अति पिछड़ा समाज के बीच कर्पूरी चर्चा के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगा तथा मुख्यमंत्री के द्वारा किए जा रहे कामों को लेकर चर्चा करेंगें। साथ ही आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारे पंचायत अधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति के टोला में राष्ट्रीय झंडा तोलन के साथ-साथ ग्राम संघ संसद सद्भाव कार्यक्रम का भी आयोजन करेंगे

किशनगंज, 07 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, स्थानीय कबीर चौक स्थित कबीर भवन में सोमवार को जिले के सभी जदयू विधानसभा प्रभारी, प्रखंड प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्ष की बैठक जिला उपाध्यक्ष आशीष सरकार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रभारी सह पूर्व विधान परिषद भूमिपाल राय ने कहा कि बीजेपी का मतलब ही होता है बड़ा झूठा पार्टी, जो समाज में द्वेष पैदा कर अपना राजनीति रोटी सेकना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की मानसिकता को जदयू कभी भी कामियाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जनता दल (यू०) 06 अगस्त 2023 से 24 जनवरी 2024 अति पिछड़ा समाज के बीच कर्पूरी चर्चा के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगा तथा मुख्यमंत्री के द्वारा किए जा रहे कामों को लेकर चर्चा करेंगें। साथ ही आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारे पंचायत अधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति के टोला में राष्ट्रीय झंडा तोलन के साथ-साथ ग्राम संघ संसद सद्भाव कार्यक्रम का भी आयोजन करेंगे। इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी स्तर के नेता अपने अपने पंचायत के कार्यक्रमो में भाग लेंगे। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष आशीष सरकार, ठाकुरगंज विधान सभा प्रभारी सह बहादुरगंज जदयू नगर अध्यक्ष बन्टी सिन्हा, बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी सगुफ्ता अज़ीम, रियाज़ अहमद, संजय चौधरी, अनिसुर्रहमान, फातमा बेगम, हरिहर पासवान, साहिद आलम, मो. सुफियान, मो. नजाम, दानिश इकबाल, नूर इस्लाम, नजरुल इस्लाम, एलिस किस्कू सहित सभी प्रखंड प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे।