औरंगाबाद : शिक्षा हमारे समाज का रीढ़ है, शिक्षा विहीन जीवन नही:-हजारी सिंह

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण प्रखंड स्तरीय की गई प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं के लिए मोहनगंज स्थित विजन क्लासेस के परिसर में पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विजन क्लासेस के डायरेक्टर विकास कुमार एवं संचालन शिक्षक शैलेश कुमार ने की।जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हजारी सिंह, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक नंदलाल राम के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए अतिथियों को बुके सौल भेंट कर सम्मानित किया।प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम अंक लाने वाले आठवीं वर्ग की छात्रा डिंपल कुमारी, नवी वर्ग के छात्र शिवकुमार, दसवीं वर्ग के छात्र जितेंद्र कुमार, द्वितीय स्थान को प्राप्त करने वाले नेहा कुमारी, पंकज कुमार, विकास कुमार, तृतीय स्थान को पाने वाली नेहा कुमारी, रंजन कुमार, सपना कुमारी एवं इंटरमीडिएट कक्षा के प्रथम निकिता कुमारी, द्वितीय गोल्डी कुमारी, तृतीय शोभा कुमारी, मैट्रिक में प्रथम स्थान अमन कुमार, द्वितीय हेमंत कुमार, तृतीय स्थान आशीष कुमार ने स्थान पाया।मुख्य अतिथि के द्वारा उतीर्ण छात्रों को मोमेंटो, मेडल एवं किताब देकर पुरस्कृत किया गया।हजारी सिंह ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से प्रखंड में शिक्षा की जागरूकता होगी।शिक्षा हमारे समाज का रीढ़ है। शिक्षा के विहीन जीवन नहीं हो सकता।शिक्षित समाज बनाने के लिए हमारे समाज में अच्छे शिक्षण संस्थान हो एवं इस प्रकार की प्रतियोगिता होने से तेज तरार होनहार बच्चे की काबिलियत देखी जाती है जो शिक्षा के विकास के लिए प्रेरणा का स्रोत होते हैं।शिक्षण संस्थान के डायरेक्टरों से अपील किया कि समाज में गरीब, असहाय एवं दिव्यांग बच्चों की शिक्षा निशुल्क कराएं।जहां समस्या होगी हम वहां उनके साथ हैं।मौके पर मनीष कुमार, दीपू कुमार, ललिता कुमारी, सुप्रिया कुमारी, अनामिका कुमारी, मुस्कान प्रवीण, सुमन कुमारी, सचिन कुमार, शिवानी कुमारी के साथ कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।