ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : एसपी ने बारूण थाना का किया निरीक्षण, दिया कई निर्देश..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद मंगलवार को देर शाम एसपी दीपक बरनवाल ने बारूण थाना का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सभी अभिलेख व थाना दैनिकी का गहन जाँच किया गया।जांच के दौरान कुछ खामियां भी पायी गयीं, जिसे तुरंत सुधार करने का निर्देश थानाध्यक्ष रंजय कुमार को दिया।उसके बाद एसपी ने लंबित कांडों के फरार अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं तो कुर्की-जब्ती करने का आदेश दिया। साथ ही कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने को कहा।साथ ही साथ समय-समय पर टीम गठित कर सघन वाहन चेंकिग एवं शराब के कारोबार पर नकेल कसने का भी आदेश थानाध्यक्ष को दिया।पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर अजित कुमार साहा भी मौजूद थे।वही सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी वर्दी में काफी सजग दिखे।इस दौरान अपर थानाध्यक्ष नरेंद प्रसाद, सुबोध कुमार सिंह, अरविंद सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!