ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुजफ्फरपुर में 61वां प्रांतीय अधिवेशन के लिए अभाविप के कार्यकर्ता हुए रवाना..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरंगाबाद के कार्यकर्ता 61वां प्रांतीय अधिवेशन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए है।मुजफ्फरपुर में शिक्षा एवं बिहार की वर्तमान स्थिति पर विशेष चर्चा होगी।साथ ही प्रदेश स्तर के कार्यकारिणी की घोषणा होगी।इस अधिवेशन में बिहार ही नहीं बल्कि देश स्तर के कई शिक्षाविद भी शामिल होंगे और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देगें।शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाला छात्रों का सबसे बड़ा संगठन विद्यार्थी परिषद का प्रदेश अधिवेशन मुजफ्फरपुर में 26 से 29 दिसंबर तक होगा।जिसमे बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ आंदोलन से लेकर विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव शिक्षा में भ्रष्टाचार को लेकर विशेष चर्चा और वर्ष भर की रणनीति तैयार की जाएगी।इस अधिवेशन में प्रदेश सह मंत्री आशिका सिंह, जिला संयोजक अमित गुप्ता, एसएफडी के प्रांत सह प्रमुख पुष्कर अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनूप मिश्रा, प्रमुख कार्यकर्ता शुभम सिंह, आलोक कुमार, समीर, नीरज गुप्ता, मनु मिश्रा, शुभम कुमार सिंह, अंकित कुमार, विश्वजीत कुमार, पवन कुमार, सुप्रिया, शालू, ज्योति, ईशा, प्रीति, जूलि, अभिषेख सहित दर्जनों छात्र छात्रा रवाना हु।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!