अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : एक ही आदमी के दो शव बरामद होने से क्षेत्र में बना चर्चा का विषय..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव में घटी एक विचित्र घटना से पूरे प्रखंडवासियों के साथ पुलिस भी हैरान है।जिस गुमशुदा व्यक्ति का शव मिलने पर बाकायदा पोस्टमार्टम कराके दाह संस्कार कर दिया गया था।उसका शव फिर दुबारा मिलने से इलाके के लोग हैरान हैं।इस सहसपुर गांव के एक 40 वर्षीय युवक रंजीत सिंह लापता है के सम्बन्ध में गुमसुदा हुए व्यक्ति के पिता ने धर्मदेव सिंह ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, कि उनका पुत्र रंजीत सिंह (उम्र 40 वर्ष) बीते मंगलवार को सुबह आठ बजे सहसपुर बालूघाट में कार्य करने के लिए गया था।शाम में फोन पर बात भी हुई थी जिस दौरान रंजीत ने बताया कि वो रात में कार्य के कारण घाट पर ही रूकेगा।अगले सुबह घर आएगा।लेकिन अगले सुबह घर नही लौटा।गुमशुदा की खोज सोननदी में वे अन्य रिस्तेदारो के यहां भी की गयी थी लेकिन वो नही मिला। लापता होने के बाद गुमशुदा युवक रंजीत सिंह का शव पांच दिनों के बाद परिजनों को शनिवार को शाम को रोहतास जिले के हुरका गांव के सामने सोननदी मिला था। घरवालों ने शव की पहचान की।रोहतास जिले की पुलिस ने सासाराम में पोस्टमार्टम भी कराया और शव घरवालों को सौंप दिया।घर वालों ने शव का दाह संस्कार भी कर दिया।अब बुधवार की दोपहर फिर से रंजीत सिंह का शव सोन नदी के सहसपुर बालू घाट के समीप मिला है।घर वालों ने पहचान कर ली है।प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार का कहना है कि बारूण थाने में रंजीत सिंह की गुमशुदगी की सूचना थी।आज उसका शव बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम कराकर शव घरवालों को सौंप दिया जाएगा। अब सवाल है कि आखिर जिसका पहले शव का पोस्टमार्टम व दाह संस्कार हुआ वह किसका था ?

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!