अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मिशन साहसी को लेकर किया गया पोस्टर विमोचन जारी..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का बैठक स्थानीय कार्यालय कुंडा हाउस में संपन्न हुआ जिसमें संगठन के कई विषयों को लेकर चर्चा हुआ आगामी कार्यक्रम मिशन साहसी जो छात्राओं के लिए विशेषकर होना है उसको लेकर भी चर्चा हुआ और मिशन साहसी का पोस्टर विमोचन किया गया प्रदेश सहमंत्री आशिका सिंह ने बताया कि पोस्टर विमोचन पोस्टर पर्चा के माध्यम से भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिशन साहसी के बारे में छात्राओं को जानकारी देना और इससे जोड़ना मिशन साहसी एक ऐसा अभियान है जिससे छात्राएं जुड़कर आत्मरक्षा का ट्रेनिंग लेंगे और वह साहसी बन सकती हैं एबीवीपी का एक मिशन है छात्राओं को साक्षी बनाने का इस मिशन में विद्यार्थी परिषद के छात्रा कार्यकर्ता हर स्तर पर छात्राओं को जोड़कर प्रशिक्षण दिलवाने का कार्य करेंगे।साथ आज बैठक में जिला संयोजक अमित गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश अधिवेशन मुजफ्फरपुर में होना है जिसे जाने के लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्सुकता है।यह दिसंबर महीने में होगा यहां से भी सैकड़ों कार्यकर्ता मुजफ़्फ़रपुर के प्रदेश अधिवेशन में भाग लेंगे।साथ ही जालियांवाला बाग के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भी जालियांवाला बाग से एक मिट्टी आएगा और उस मिट्टी को सभी जिला मुख्यालयों में रथ यात्रा के माध्यम से लाया जाएगा।नमन करो इस मिट्टी को कार्यक्रम में भी औरंगाबाद में उस रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।प्रदेश कार्यसमिति शिबू शर्मा ने कहा कि इस बैठक में एनआरसी विषय पर भी चर्चा हुई बिहार में बढ़ते घुसपैठ और जनसंख्या का मुख्य कारण है।एनआरसी बहुत सारे घुसपैठियों की संख्या बढ़ी हुई है जिसे बिहार में एनआरसी लागू कर उन्हें बाहर करना चाहिए ताकि बिहार के रोजगार और संपत्ति पर केवल यहां के लोगों का अधिकार हो सके इसको लेकर भी अभाविप जल्दी बड़े आंदोलन करेगी ताकि इस तरह के समस्या जो घुसपैठियों के माध्यम से हो रहा है ना हो सके।प्रदेश कार्यसमिति सोनू कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा इस बैठक में शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा हुई विश्वविद्यालय द्वारा जिस तरह से छात्रों को प्रसारित किया जाता है जल्दी दिसंबर महीने में विश्वविद्यालय घेराव करने की योजना बनी है हजारों की संख्या में औरंगाबाद से छात्र विश्वविद्यालय जाकर घेराव करेंगे।आज परीक्षा परिणाम से लेकर नामांकन तक जिस तरह से छात्रों को परेशानी बढ़ी है उसे छात्र संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।एबीवीपी जल्दी विश्वविद्यालय घेराव करेगी।उसकी भी तारीख जल्द घोषणा कर दी जाएगी।कॉलेज अध्यक्ष ऋषि कुमार, नगर सह मंत्री मुकुल कुमार, अभय कुशवाहा, गुंजन कुमार पोस्टर विमोचन में सुप्रिया सलोनी निशा अनुजा अनु प्रज्ञा निहारिका निभा आईशा उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button