औरंगाबाद : डीएम ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का किया उद्घाटन..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद प्रखंड क्षेत्र की बारूण और धमनी पंचायत के महादलित बस्ती में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन किया।जिस दौरान डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक बरनवाल, डीडीसी अंशुल कुमार और मुखिया सीमा चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।बताते चले कि औरंगाबाद जिले में बारूण प्रखंड को पहला सामुदायीक स्वच्छता परिसर बनाने का गौरव प्राप्त हुआ है।इसके उपरांत डीएम, एसपी व डीडीसी ने सामुदायीक स्वच्छता परिसर में पौधारोपण किया।डीएम ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का उपयोग वंचित परिवार कर सकेंगे।साथ ही कहा कि स्वच्छता हमारे लिए बहुत जरूरी है।स्वच्छ रहेंगे तब ही हम सब स्वस्थ्य भी रहेंगे।अपने घरो के आसपास व अपने सगे सम्बन्धियो को भी स्वच्छता को लेकर जागरूक करे।उतना जरूरी पौधा रोपण करना है ताकि वातावरण सन्तुलित रह सके। साथ ही पौधे की तब तक देख भाल करे जब तक कि वह सही तरीके से न बढ़ सके।सामुदायीक स्वच्छता परिसर का सही उपयोग करे व निरोग रहे।उद्घटान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपप्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह, बीडीओ संजय कुमार, सीओ बसंत कुमार राय, पीओ अवधेश कुमार, पंचायत सचिव मनोज सिंह, विजय सिंह,रंजीत चौधरी उर्फ नंदी,सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, उपमुखिया छोटेलाल चौधरी, आनंद कुमार, अरविंद कुमार, बैद्यनाथ, अमित कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।