लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर राजद के द्वारा गरीबों के बीच बांटी गई भोजन का पैकेज..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक भीम कुमार यादव के निर्देश पर बारूण के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 73वां जन्मदिन पर खाना का हजारों पैकेज को अपने नेता व कार्यकर्ताओं से वितरण करवाया।सबसे पहले बारूण में राजद जिला युवा अध्यक्ष ई. राहुल यादव, प्रखंड अध्यक्ष अनिल टाईगर, ई. विवेक कुमार, सुनिल यादव, युगल यादव व कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव के फोटो पर माला पहनाया।उसके बाद राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।साथ ही कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करते हुए लालू प्रसाद यादव का 73वां जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया।इसके अलावा सभी को सैनिटाइजर से हाथ भी साफ करवाया गया। वहीं राजद जिला युवा अध्यक्ष ने बताया की लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन गरीब सम्मान दिवस के रुप में मनाया गया है।इस बार जन्मदिन पर मोमबत्ती और केक नही काटा गया बल्कि भोजन का पैकेज बांट कर व लंगर चला कर भोजन कराएं गए हैं।बताया कि इस अवसर पर औरंगाबाद के सभी प्रखंड में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा भोजन कराएं गएं।मौके पर शशि कुमार, मणिकांत यादव, सुजित यादव के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।