विधायक ने बारूण के विभिन्न क्षेत्रों मे भ्रमण कर कोविड 19 से बचाव को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद नबीनगर विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह 16वीं बिहार विधानसभा के कार्यकाल में इस वर्ष भी चौथा चरण का दौरा नबीनगर विधानसभा बारूण प्रखंड अंतर्गत खैरा पंचायत का किया।जिसमें कोसडिहरा (जनकोप), मौआर खैरा, सोनाही, इटहट, मुकुन्द, बड़कागांव, तेन्दुआ गनपत, तेतरहट कंचनपुर, विशुनपुर, मंगुराही, कदोखरी, गम्हारी, करेया, सिंदुरिया गांव के ग्रामीणों से मिलकर कोरोना जैसे भयंकर महामारी से देश लड रहा है, इससे सजग, सचेत एवं सुरक्षित रहने के साथ-साथ आपस में समाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया।ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए।जिसमें खैरा मे पुस्तकालय भवन एवं छठ घाट, सोनाही मे छठ घाट, इटहट मे छठ घाट, मुकुन्द मे रोड़, बड़कागांव पीसीसी एवं शमशान घाट पर शेड, तेन्दुआ गनपत मे छठ घाट एवं यात्री शेड, विशुनपुर मे पीसीसी, गम्हारी मे यात्री शेड, करेया मे स्कूल भवन, सिन्दुरिया मे पीसीसी, कदोखरी मे यात्री शेड, कंचनपुर मे समुदायिक भवन, मंगुराही मे शमशान घाट पर शेड, तेतरहट मे रोड़ उपरोक्त सभी योजनाओं का कार्य 15 दिनों के अंदर प्रारंभ करा दिया जाएगा।साथ मे राज्य परीषद के सदस्य अनील कुमार यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार यादव, खैरा के पंचायत अध्यक्ष रवीरंजन कुमार, सुरेश कुमार सिंह, प्रवीन कुमार सिंह,अशोक कुमार पटेल,अनुज कुमार, यशवंत कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।