अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : छापामारी के दौरान खनन टीम पर बालू माफियाओ द्वारा हुआ पथराव, प्राथमिकी दर्ज..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद अवैध तरीके से हो रहे बालू खनन के मामले में छापेमारी कर पांच ट्रैक्टर और एक ट्रक पकड़ कर ला रही खनन टीम पर बालू माफियाओ ने शुक्रवार की रात में पथराव किया।जिसमे एक होमगार्ड का जवान घायल हो गया।वही इस मामले में खनन पदाधिकारी ने बारूण थाने में 50 से भी अधिक के विरुद्ध नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी करायी है। इधर थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि खनन पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर 50 से भी अधिक नामजद और 12 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।जिसमे पथराव करने वाले में थाना क्षेत्र के कोचाड गांव के ददन सिंह, उपेंद्र सिंह,पीठा सिंह, बेनी बीघा के सोनू कुमार, जानपुर के सुनील कुमार, दिघी के अवध बिहारी सिंह, इंग्लिश के सुशील सिंह, पंडित बीघा के अशोक पासवान, कोचाड के राजा सिंह, चुरा के ज्वाला सिंह, खैरा के जय मंगल सिंह, विनय सिंह, संतोष कुमार, चन्द्र बीघा के राम बचन सिंह, छक्कन बीघा के चंदन कुमार, पंडित बीघा के उदय कुमार, मनीष कुमार, चंद बीघा गांव के संतोष कुमार, सहसपुर के अमरेंद्र कुमार शामिल हैं।वही अवैध तरीके से बालू भंडारण करने वाले में दिघी के रामप्रवेश सिंह, कोचाड के बिजली यादव, कटहा टोला रामपुर के गुड्डू सिंह, कादिरपूरा के राम स्वरूप सिंह, रामचंद्र यादव, सुनील पासवान, खरजावा के पिंटू सिंह, विनोद सिंह, दिघी के रामावतार सिंह, योगेंद्र सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है।वहीं अवैध तरीके से बालू डम्प करने में सहयोग करने वाले में चुरा के ललन यादव, भिखारी यादव,जानपुर के शम्भू सिंह, नन्हकी बाबू, बगाही के अनिल सिंह, परशुरामपुर के राकेश सिंह और प्रसिद्ध कुमार सिंह शामिल हैं।जिसमें दिघी के अवध बिहारी सिंह और वही एक चालक को सुशील यादव जो चंदौली उत्तर प्रदेश का निवासी है उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!