अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

छापामारी मे जप्त हुए 21 हजार सीएफटी बालू..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण थाना क्षेत्र बारूण दाउदनगर सड़क के किनारे अवैध बालू भंडारण को लेकर सोमवार को खनन विभाग के अधिकारियों व स्थानीय अधिकारियों के द्वारा छापेमारी की गयी।जिसमें कई हजार सीएफटी बालू को जब्त किया गया।जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सीओ बसंत कुमार राय, थानाध्यक्ष रंजय कुमार, एएसआई अर्जुन राम व दलबल के साथ बारूण दाउदनगर सड़क से सट्टे कई जगहों पर छापेमारी की गई है।जिसमे जानपुर, खरजावा, कटहा, नारायण खाप, मंगरहिया, इंग्लिश, गठौली व अन्य जगहों से लगभग 21 हजार सीएफटी बालू जब्त कर उठाया गया है।वही अवैध भंडारण करने वालो पर कार्रवाई को लेकर बारूण के अंचलाधिकारी को खनन पदाधिकारी ने निर्देशित किया है कि जिनके भूमि पर बालू डम्प किया गया है, उनकी पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!