किशनगंज : सेंट जेवियर्स स्कूल में छात्र पर हमला, आंख में गंभीर चोट
परिजनों में आक्रोश, स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

किशनगंज,22जुलाई(के.स.)। सेंट जेवियर्स स्कूल, हलीम चौक में आठवीं कक्षा के छात्र अरपीत कुमार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें उसकी आंख गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना 18 जुलाई को उस समय हुई जब कक्षा में पढ़ाई चल रही थी। उसी दौरान एक अन्य छात्र देवराज ने अरपीत की आंख पर फाइट से हमला कर दिया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए अरपीत को बेहतर इलाज के लिए किशनगंज से बाहर ले जाने की सलाह दी है।घायल छात्र के पिता अशोक कुमार, निवासी न्यू मिशन रोड, रूईधासा, ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि घटना की शिकायत प्राचार्य से कई बार की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, “यह स्कूल की लचर और गैर-जिम्मेदार व्यवस्था का नतीजा है। दोषी छात्र और स्कूल प्रशासन दोनों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।”
यह पहली घटना नहीं है। परिजनों के अनुसार, पूर्व में भी एक छात्र की आंख में चोट लग चुकी है, और एक अन्य छात्र की हालत मारपीट के बाद गंभीर बनी हुई है। लगातार हो रही इन घटनाओं से अभिभावकों में आक्रोश है। स्थानीय अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है और स्कूल से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
चाइल्ड हेल्पलाइन ने ली जानकारी
चाइल्ड हेल्पलाइन पदाधिकारी अब्दुल कलाम ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि “यह मामला तीन दिन पुराना है, जिसमें कुछ बच्चों ने मिलकर एक छात्र पर हमला किया। स्कूल बस में सीट से ज्यादा बच्चों को बैठाने जैसी लापरवाही भी सामने आई है।”
प्रिंसिपल ने की पुष्टि
स्कूल प्रिंसिपल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि संबंधित अभिभावकों को बुलाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी छात्रों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित छात्र के पिता अशोक कुमार ने कहा, “मुझे न्याय की उम्मीद है। मेरे बेटे के साथ जो हुआ, उसके लिए स्कूल की लापरवाही पूरी तरह जिम्मेदार है।”
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह