राजनीति
आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, चुनी गईं विधायक दल की नेता….
पटना डेस्क/दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर फैसला हो गया है। कतार में तो कई नेता थे, लेकिन विधायक दल का नेता आतिशी को चुना गया है। ऐसे में वही दिल्ली की मुख्यमंत्री होंगी। आम आदमी पार्टी की विधायक दल की मीटिंग में आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाने पर फैसला हुआ। अरविंद केजरीवाल आज मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे राज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर इस्तीफा सौंपेंगे।अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी से पहले आतिशी को सबसे ज्यादा मंत्रालय दिए थे। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने की इच्छुक नही हैं। नई सरकार में कोई डिप्टी सीएम नहीं होगा।