*गुजरात के भरूच में कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, कम से कम 18 लोगों की मौत*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद घर से निकलते समय अपना मास्क पहनना न भूले ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी,हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित
गुजरात के भरूच में एक कोविड अस्पताल में आग लगने की खबर है. आग की चपेट में आने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसा भरूच के पटेल वेलफेयर अस्पताल में रात करीब साढ़े 12 बजे लगी. पटेल वेलफेयर अस्पताल में कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए कोविड सेंटर बनाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
भरूच के एसपी राजेंद्र सिंह चुडासमा ने बताया कि आईसीयू वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण अस्पताल में आग लग गई. अस्पताल में आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता और मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला जाता तब तक हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी थी. मृतकों में 12 मरीज और 2 नर्स शामिल हैं, वहीं अन्य मृतकों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. जिस समय अस्पताल में आग लगी उस वक्त वहां पर 58 मरीज भर्ती थे. मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल की जांच की जा रही है. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.