किशनगंज : महिला संवाद में उभरीं स्वरोजगार की आकांक्षाएं
स्थानीय प्रशिक्षण संस्थानों की मांग, महिलाओं ने रखीं विकास की ठोस मांगें

किशनगंज,26मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने स्वरोजगार को लेकर अपनी आकांक्षाएं खुलकर रखीं। कार्यक्रम के दौरान खाद्य प्रसंस्करण, कंप्यूटर एवं मोबाइल रिपेयरिंग, टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर आदि क्षेत्रों में प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की मांग प्रमुखता से उठाई गई।
ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत की नफीसा बेगम ने कहा कि यदि स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण संस्थान खुलते हैं तो युवाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और स्थानीय स्तर पर ही रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं को न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहा है, बल्कि नीति निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। महिलाओं ने पेंशन राशि में वृद्धि, छात्रावास, सोलर लाइट्स, बालिकाओं के लिए कॉलेज, परिवहन, कृषि प्रशिक्षण केंद्र, अन्न भंडारण केंद्र जैसी कई मांगें भी रखीं।
चकला पंचायत की चमेली देवी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह मेघा जीविका स्वयं सहायता समूह से ऋण लेकर किराना दुकान चला रही हैं और महीने में 20 हजार रुपये से अधिक की आमदनी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस पहल ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया है।
महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण, जल निकासी, सोख्ता निर्माण एवं प्रखंड स्तर पर आधुनिक स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं की भी मांग की।
महिला संवाद कार्यक्रम स्थानीय विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त माध्यम बनकर उभर रहा है।