किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: डीआईजी प्रमोद मंडल ने किया एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण, कांडों की सुपरविजन प्रक्रिया की समीक्षा

किशनगंज,25जुलाई(के.स.)। पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रमोद कुमार मंडल शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उनके पहुंचते ही पुलिस लाइन के जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कार्यालय की कर्मचारी व्यवस्था, थानों में दर्ज मामलों की स्थिति तथा सुपरविजन प्रक्रियाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित कांडों का समयबद्ध और निष्पक्ष सुपरविजन सुनिश्चित किया जाए।

डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा, “सुपरविजन रिपोर्ट के माध्यम से यह स्पष्ट हो सकता है कि कौन दोषी है और कौन निर्दोष। यदि सुपरविजन गुणवत्तापूर्ण और तथ्यों पर आधारित हो, तो दोषियों को शीघ्र सजा दिलवाना संभव हो सकता है।”

उन्होंने यह भी जानकारी ली कि वर्तमान में कितने कांड सुपरविजन के लिए लंबित हैं और कितने मामलों में सुपरविजन पूर्ण किया जा चुका है। साथ ही नए कानूनों की प्रभावी समझ और उनका पालन सुनिश्चित करने को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की सलाह दी।

यह निरीक्षण कानून-व्यवस्था की मजबूती और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!