किशनगंज : सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आशा दिवस का किया गया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आशा दिवस के तहत आशा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में नियमित टीकाकरण को लेकर शत प्रतिशत सर्वे अपडेशन व ड्यूलिस्ट बनाने का निर्देश दिया गया। वही अश्विन पोर्टल, लाभार्थियों की गणना, गृह भ्रमण जांच सूची, आरोग्य दिवस और कलस्टर बैठक से संबंधित विस्तार से जानकारी दी गयी। जिला सामुदायिक समन्वयक सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी 92 योजनाओं पर कार्य करने का अवसर मिलता है। इसके अलावा कोविड एवं नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम सहित विभाग द्वारा चलाए जा रहे अन्य कार्यक्रमों के संबंध उन्हें विस्तार से जानकारी दी गयी है। कहा गया कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण के अद्यतन स्थिति का सर्वे करेंगी।सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि सभी आशा पहले चरण में ग्रामीण स्तर पर आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि के सहयोग से योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों को अपनाने के लिए जागरूक करेंगी। दूसरे चरण में जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थाई साधन के रूप में महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ-साथ अस्थाई साधन के रूप में कॉपर-टी लगाने, गर्भ निरोधक व अंतरा इंजेक्शन के साथ-साथ कंडोम नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। कोचाधामन के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इनामुल हक ने आशा बैठक के दौरान आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को बताया कि क्षेत्र में प्रसव का समय नजदीक आए तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे कि सबसे पहले एम्बुलेंस या फिर किसी गाड़ी वाले का नंबर को पास में रखें। अगर दर्द शुरू हो तो तुरंत गाड़ी वाले को फोनकर बुलाएं। इसके अलावा दो-तीन ऐसे लोगों को तैयार रखें, जो कि जरूरत पड़ने पर रक्तदान कर सकें। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को प्रोटीनयुक्त आहार का जरूर सेवन करना चाहिए। दूध, अंडा, मछली, मांस के साथ हरी सब्जियों का भरपूर सेवन करना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को एक साथ दो जान की परवाह करनी पड़ती है। पौष्टिक और प्रोटीनयुक्त आहार लेने से दोनों का ध्यान रखा जाता है। जो गर्भवती महिलाएं मांसाहार का सेवन नहीं करती हैं, उन्हें दूध, हरी सब्जियों और फल के सेवन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।