किशनगंज : एलटीएफ प्रभारी बनते ही रंग में दिखे संजय, दो वाहन सहित कुल 110ली० शराब किया जब्त, एक गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस ने होली के दिन बुधवार को शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया। पुलिस की एन्टी लीकर सेल ने अलग अलग स्थानों में कार्रवाई करते हुए कुल 110 लीटर विदेशी व बंगाल निर्मित देशी शराब जब्त किया है। वही शराब की डिलेवरी देने की आशंका पर पुलिस ने एक युवक को स्कूटी में शराब छिपाकर ले जाते हुए गिरफ्तार किया है।
एलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। बंगाल सीमा समीप होने के कारण होली में शराब पहुंचाए जाने की आशंका के मद्देनजर सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह व एन्टी लीकर सेल के द्वारा सतर्कता बरतते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया।इसी क्रम में सेल के द्वारा एमजीएम रोड में एक निजी क्लिनिक के पास सुशांत कुमार को स्कूटी की सीट के नीचे छिपाकर ले जाते हुए डेढ़ लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। जिसे बंगाल से लाया गया था और शहर में किसी के पास पहुंचाया जाना था। वही मछमारा में उमेश कुमार सिंह हेम्ब्रम के घर से बंगाल निर्मित 34 लीटर देशी शराब जब्त किया गया।
लहरा चौक में एक अपाची बाइक से ले जाया जा रहा 75 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। वही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। तीनों मामले में उत्पाद अधिनियम की धाराओं में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। पकड़े गए आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।