ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

तेजस्वी प्रसाद यादव के संकल्प के अनुसार राजद द्वारा तीसरे सप्ताह ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम जारी रहा।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के संकल्प के अनुसार ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम के तहत आज तीसरे सप्ताह में खान एवं भूतत्व मंत्री डाॅ0 रामानंद यादव एवं श्रम संसाधन मंत्री श्री सुरेन्द्र राम द्वारा जनसरोकार तथा जनहित से संबंधित पार्टी के नेता-कार्यकर्ता तथा आमजनों के द्वारा प्राप्त आवेदन तथा लिखित समस्याओं पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई की गई। तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। आज 100 से अधिक लोगों ने अपने क्षेत्र तथा विभागों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए दोनों मंत्रियों को आवेदन दिये गये तथा माननीय मंत्री ने संबंधित आवेदन के आलोक में कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग तथा विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को निर्देशित किया।

दोनों मंत्रियों ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार पर जिस तरह से लोगों का विश्वास बढ़ा है और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार तथा माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर विश्वास करके जिन समस्याओं को लेकर लोग आ रहे हैं उसके समाधान के प्रति हमसभी कृतसंकल्पित हैं। साथ हीं बिहार की आम -आवाम की जो उम्मीदें महागठबंधन सरकार पर बनीं है उसे और मजबूत करने के लिए ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम के तहत लोगों से मिल रहे हैं और उनके समस्याओं के समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि सुनवाई कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा और अगले मंगलवार को राजद से जुड़े मंत्री कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं तथा आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु कार्रवाई करेंगे।

इस अवसर पर मंत्रियों के सहयोग के लिए पार्टी के प्रदेश महासचिव निर्भय कुमार अम्बेदकर, प्रमोद कुमार राम सहित अन्य नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित थे। आज सुनवाई कार्यक्रम करीब 04ः30 बजे तक चला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button