प्रमुख खबरें

कोरोना का खतरा अभी भी है। इसके लिए सजग, सुरक्षित एवं सावधान रहने की जरूरत है।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद इसके लिए आम जनमानस में जागरूकता अभियान चलाने तथा कोरोना जांच के कार्य का सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग आवश्यक है।

तदनुसार कोरोना से सुरक्षा, सावधानी एवं जांच कार्य की प्रभावी निगरानी हेतु मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराने के बाबत प्रमंडल के सभी डीएम एसएसपी एवं एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने कोरोना जांच कार्य की लगातार मानिटरिंग करने का निर्देश दिया। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर संचालित जांच कार्य की निगरानी हेतु जांच किए गए व्यक्तियों की संख्या पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या नेगेटिव व्यक्तियों की संख्या की प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में आयुक्त ने सभी डीएम एसपी को मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराने हेतु सतत एवं प्रभावी जांच अभियान चलाने तथा पकड़े जाने पर जुर्माना वसूली करने का निर्देश दिया।

इसके लिए जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर जांच टीम गठित करने एवं दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा। साथ ही लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान के तहत मास्क का प्रयोग के बारे में माइकिंग कराने का निर्देश दिया।

जागरूकता अभियान के लिए टीम का गठन कर रूट प्लान के अनुसार लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने को कहा ताकि कोरोना संक्रमण के इस दौर में आम जनमानस फेस मास्क का प्रयोग करें। इसके लिए स्कूल शिक्षकों का भी सहयोग लिया जा सकता है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष आपस में टीम का गठन कर सघन जांच अभियान चलाएं तथा अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक भी करें।

अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराने हेतु सघन जांच अभियान चलाएं तथा सार्वजनिक स्थलों पर मायकिंग कराएं ताकि समाज का प्रत्येक व्यक्ति मास्क कर सके।

जिला स्तर पर डीएम एवं एसपी भी महत्वपूर्ण स्थल पर जांच अभियान चलाकर दोषी को जुर्माना लगाएं । साथ ही दुकानों में दुकानदारो एवं उपभोक्ताओं द्वारा मास्क का प्रयोग करने हेतु दुकानों की जांच करने तथा दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सरकारी कार्यालयों में भी कार्यरत अधिकारी/ कर्मी द्वारा मास्क का प्रयोग निश्चित रूप से की जाए।

बैठक में आईजी श्री संजय सिंह पटना प्रमंडल के पटना बक्सर नालंदा भोजपुर रोहतास कैमूर के जिलाधिकारी वरीय पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक तथा आयुक्त कार्यालय में क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री सर्व नारायण यादव आयुक्त के सचिव श्री एसएम कैशर, उपनिदेशक खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग, उपनिदेशक कल्याण सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button