प्रमुख खबरें

राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप आयुष्मान कार्ड के निर्माण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (एमएमजेएवाई) अन्तर्गत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा रहा है। लगभग छः सौ स्थलों पर कैम्प लगाया जा रहा है। पंचायतों एवं नगर निकायों के वार्ड्स में स्पेशल ड्राइव चल रहा है। आज लगभग पंद्रह हज़ार आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिलाधिकारी, पटना-सह-अध्यक्ष, जिला कार्यान्वयन इकाई, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को कार्ड्स निर्माण में तेज़ी लाने का निदेश दिया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष अभियान के सफलतापूर्वक संचालन में अंतर्विभागीय समन्वय रखें। जीविका, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, आपूर्ति, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सहित विभिन्न विभागों के जिला में पदस्थापित पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी ढ़ंग से अभियान का संचालन करे। पात्र लोगों को शिविरों तक आने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, पटना को शिविरों के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस विशेष अभियान में छूटे हुए सभी पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी को सजग रहना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!